सपने में लक्ष्मी माता को देखना (sapne me laxmi mata dekhna)
नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आप सभी को बताएंगे कि सपने में माता लक्ष्मी के देखने का क्या मतलब होता है सपने में माता लक्ष्मी को आप कई प्रकार से देख सकते हैं जैसे सपने में माता लक्ष्मी को देखना सपने में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को साथ में देखना सपने में माता लक्ष्मी की मूर्ति देखना सपने में माता लक्ष्मी का फोटो देखना सपने में माता लक्ष्मी की टूटी हुई प्रतिमा या मूर्ति देखना सपने में माता लक्ष्मी की प्रतिमा की पूजा करते देखना इसके सिवा और भी कई प्रकार से माता लक्ष्मी को आप सपने में देख सकते हैंं।
लेकिन यहां पर मैं इन्हीं सब प्रश्नों का उत्तर आपको नीचे देने वाला हूं अगर आप इसके सिवा इससे अलग अपने सपने में माता लक्ष्मी को देख रहे हैं तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपने सपने के बारे में अवश्य लिखें मैं उस कॉमेंट को पढ़कर उस प्रश्नों का उत्तर भी अपनी पोस्ट में डालने की पूरी कोशिश करूंगा।
माता लक्ष्मी का परिचय (mata Laxmi)
आप सभी मित्रों को तो भली-भांति पता है की माता लक्ष्मी समुंद्र की पुत्री और भगवान विष्णु की पत्नी हैं इसका कथा भी आप सभी मित्रों को टीवी के माध्यम से पता चल ही गया है फिर भी यहां मैं अगर आपको नहीं पता है तो मैं कम शब्दों में आपको बताने जा रहा एक बार की बात है देवता और दानव में घनघोर युद्ध छिड़ा हुआ था और उस युद्ध में देवताओं को ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हम पराजित हो जाएंगेे।
इस भय के कारण सभी देवता गण भगवान विष्णु के लोक बैकुंठ में गए और भगवान विष्णु से प्रार्थना किए कि हमारी रक्षा करो इस प्रकार प्रार्थना करने पर भगवान विष्णु ने कहा की जाओ मंदराचल परबत की मंथनी बनाकर समुद्र मंथन करो और उसमें जो भी रत्न मिलेंगे उसमें उत्तम रत्न देवताओं को देकर और अमृत निकलेगा उसे देवताओं को पिलाकर अमर कर देंगे तब तुमसे दानव नहीं जीत पाएंगे।
समुद्र मंथन होना प्रारंभ हुआ समुद्र मंथन में से एक एक करके 14 रत्न प्राप्त हुए जिसमें अमृत एरावत चंद्रमा और माता लक्ष्मी इसके सिवा और भी रत्न प्राप्त हुए माता लक्ष्मी अत्यंत चंचल होने के कारण भगवान विष्णु को प्राप्त हुई और अधिक विषैला होने के कारण भगवान शंकर गले में बिस धारण किए इसीलिए समुद्र से उत्पन्न होने के कारण समुद्र की पुत्री और विष्णु के साथ विवाह होने के कारण विष्णु पत्नी हुई।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र और माता लक्ष्मी (dream astrology and Laxmi)
ज्योतिष शास्त्र में माता लक्ष्मी के बहुत ही अच्छा और शुभ फल देने वाली सौभाग्य को देने वाली दुर्भाग्य को दूर करने वाली माना गया है स्वप्न ज्योतिष मानता है की जिसके सपने माता लक्ष्मी दर्शन दे मान लो उसका भाग्य राजा के समान होने वाला इसके सिवा माता लक्ष्मी किसी वृद्धा के रूप में भी दर्शन दे सकती हैं और किसी सुंदर स्त्री के रूप में भी दर्शन दे सकती है माता लक्ष्मी का दर्शन कई प्रकार से हो सकता है ज्यादातर ये आपने भक्तों को ही दर्शन देती है या तो बहुत ही जिसके भाग्य में धन का योग लिखा हो तो उसे दर्शन देती हैं।
अन्यथा माता लक्ष्मी जल्दी किसी को साक्षात दर्शन नहीं देती इनका दर्शन प्राप्त होने के बाद ज्योतिष का मानना है देखने वाली के जीवन में धन्य धान की कोई कमी नहीं रह जाती दुर्भाग्य गरीबी दूर भाग जाते हैं मान सम्मान में वृद्धि हो जाती है चारों तरफ यस और कीर्ति बढ़ने लगती है माता लक्ष्मी का सपने में आना एक बहुत ही शुभ सपना माना गया है।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न
माता लक्ष्मी की सपनों में आने की विभिन्न अवस्थाओं के बारे में जो प्रश्न उत्तर बनते हैं उसको मैं नीचे एक एक करके आपको बताऊंगा इसके सिवा अगर कोई प्रश्न उत्तर नहीं लिखा है और आपने देखा सपने में तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम उसका उत्तर पोस्ट में लिख देंगे और आपके कॉमेंट का उत्तर भी दे देंगे।
प्रश्न 1. सपने में लक्ष्मी माता को देखना? (Sapne me laxmi mata ko dekhna)
उत्तर_ सपने में लक्ष्मी माता को देखना एक बहुत ही शुभ सपना माना गया है सपने में माता लक्ष्मी ज्यादातर मेरा मानना है कि वह केवल अपने भक्तों को ही दर्शन देती है इसके सिवा जिसका भाग्य चमकने वाला हो उसके सपने में आ सकती हैं तो सपने में माता लक्ष्मी को देखना सुख शांति सुख समृद्धि और धन वैभव और आश्चर्य को देने वाला है।
प्रश्न 2. सपने में लक्ष्मी और गणेश को देखना? (Sapne me laxmi aur ganesh ko dekhna)
उत्तर_ सपने में माता लक्ष्मी और गणेश को साथ में देखने का मतलब स्वप्न ज्योतिष शास्त्र में यह होता है कि आने वाले समय में हर प्रकार की बाधा दूर होगी घर में सुख-शांति बढ़ेगी और कहीं से धन का नया स्त्रोत खुलेगा यानी कि धन वृद्धि होने के कई रास्ता मिलेंगे।
3. सपने में लक्ष्मी माता की मूर्ति देखना? (Sapne me Laxmi mata ki murti dekhna)
उत्तर_ सपने में लक्ष्मी माता की मूर्ति को देखना ज्योतिष शास्त्र में एक बहुत ही शुभ सपना माना गया है यह सपना आने पर इस बात की ओर इशारा करता है कि आपका भाग्य बदलने वाला है आपके जीवन में कहीं ना कहीं से धन के नए स्रोत खुलने वाले हैं यानी कि आपको कहीं से धन लाभ होने वाला है इसके सिवा यह भी हो सकता है कि आपके नौकरी धंधे कारोबार में उन्नति होने वाली हो कुल मिलाकर यह बहुत शुभ सपना है।
इसे भी पढ़ें – रुद्राक्ष क्या है, रुद्राक्ष के प्रकार, उनके शक्तिशाली फायदे और धारण करने की विधि
इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके 10 चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि
4. सपने में लक्ष्मी माता की फोटो देखना? (Sapne me Laxmi Mata ki photo dekhna)
उत्तर_ ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में माता लक्ष्मी का फोटो देखता है तो इसका मतलब यह होगा कि आने वाले समय में उसको कहीं से धन लाभ होगा उसके जीवन में सुख-शांति बढ़ेगी।
5. सपने में लक्ष्मी माता की टूटी प्रतिमा देखना? (Sapne me Laxmi Mata ki tuti pratima dekhna)
उत्तर_ सपने में माता लक्ष्मी की टूटी हुई प्रतिमा देखना एक अशुभ सपना माना गया है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में है आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है आपके घर में परेशानी बढ़ सकती है यह हो सकता है आपके नौकरी धंधे कारोबार में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए सावधान रहें और सोच समझ कर कार्य करें।
6. सपने में लक्ष्मी माता की पूजा करते देखना? (Sapne me Laxmi Mata ki puja karte dekhna)
उत्तर_ सपने में माता लक्ष्मी की खुद को पूजा करते हुए देखना एक बहुत शुभ सपना माना गया है ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में माता लक्ष्मी की पूजा कर रहा है तो उसका बहुत जल्द ही भाग्य बदलने वाला है और उसके नौकरी धंधे कारोबार में उन्नति होने वाली है।
नमस्कार दोस्तों हमने इस पोस्ट में माता लक्ष्मी से जुड़े लगभग सारे प्रश्न उत्तर लिख दिए हैं इसके सिवा अगर आप किसी और तरीके से माता लक्ष्मी को देखते हैं तो आप कमेंट में अवश्य लिखें हम उसका भी प्रश्न उत्तर के रूप में नीचे लिखे गए और आपको आपके प्रश्नों का जवाब अवश्य देंगे।
आप सभी मित्रों का हमारे पोस्ट पर आने के लिए धन्यवाद।