गोमेद रत्न क्या हैै, ( Gomed Ratna Kya Hai )

गोमेद रत्न क्या है ? ( Gomed Ratna Kya Hai )

दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे की गोमेद रत्न क्या है, गोमेद रत्न कौन पहन सकता है, गोमेद रत्न पहनने के लाभ, गोमेद रत्न पहनने की हानियां, गोमेद रत्न पहनने की विधि, गोमेद रत्न की कीमत, गोमेद रत्न किसे धारण करना चाहिए, गोमेद रत्न किस दिन पहनें, गोमेद रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए, गोमेद किस धातु में पहने, गोमेद रत्न कितने रत्ती का पहने, गोमेद रत्न की पहचान, गोमेद रत्न कब धारण करना चाहिए, गोमेद रत्न कब पहने, गोमेद रत्न के लाभ और हानि, इस तरह से आज की इस पोस्ट में हम आपको इन सभी बातों के बारे में विस्तार से बताएंगे साथ ही आपको यह भी बताएंगे की आप एक सस्ता और अच्छा गोमेद रत्न ( gomed ratna ) कहा से खरीद सकते है ।

गोमेद के फायदे, गोमेद क्या है

गोमेद रत्न क्या है ? ( Gomed Ratna Kya Hota Hai )

गोमेद एक बहुत ही प्रभावशाली रत्न है जिसके बारे में हम सभी लोग जानते है यह रत्न बिल्ली की आंख की तरह दिखाई देता है इतना ही नहीं दोस्तों सफेद रंग का गोमेद बिलकुल हीरे की तरह चमकता है इसलिए ज्यादातर लोग सफेद रंग का गोमेद को अधिक पसंद करते हैं वही दोस्तों काले रंग का गोमेद भी बहुत प्रभावशाली होता है यह शनि के प्रभाव को कम करता है गोमेद रत्न को पहनने से ग्रहों का भी निवारण होता है इसी तरह से हर व्यक्ति को गोमेद रत्न ( gomed stone ) को धारण करना चाहिए तो आइए दोस्तों इस रत्न के बारे में और विस्तार से जानते है ।

इसे भी पढ़े :- ओपल रत्न क्या है ( opal stone Australia ) इसके क्या फायदे है इसे कैसे खरीदे ।

गोमेद रत्न क्या है ? ( Gomed Kaisa Hota Hai )

दोस्तों गोमेद रत्न ( gomed kyon dharan karna chahiye ) राहु का रत्न माना जाता है इसे लोग उपछाया ग्रह भी कहते हैं यह ग्रह जिस किसी भी राशि, नक्षत्र में पड़ जाता है फिर यह उसी तरह का प्रभाव देने लगता है इसी तरह से ज्योतिषी के यह भी मानना है की सिंह राशि वाले जातकों को गोमेद रत्न ( gomed ratn kya hai ) जरूर पहनना चाहिए क्योंकी यह उनके लिए बहुत अधिक लाभकारी रत्न है दोस्तों अगर आप गोमेद रत्न नही पहनना चाहते है या फिर यह बहुत महंगा है तो आप इसके अतिरिक्त इसके उपरत्न को भी धारण कर सकते है गोमेद रत्न के उपरत्न है तुरसा, अकिक, साफी, इन उपरत्नों को भी आप चाहे तो पहन सकते है गोमेद रत्न राहु से प्रभावित व्यक्ति के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यह रत्न राहु के सभी प्रभाव को कम करता है इसलिए इसको विषेश माना गया है इस तरह से दोस्तो आइए जानते है की गोमेद रत्न को कौन पहन सकता है ( gomed ratna ) और इसे किस किस राशि के लोग पहन सकते है आइए इसके बारे में जानते है ।

गोमेद रत्न किसको पहनना चाहिए ? ( gomed ratna kise dharan karna chahiye )

दोस्तों ज्योतिषी की मानें तो इस रत्न को वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, कुंभ आदि राशि के लोगों को गोमेद धारण करना चाहिए। इसके अलावा वह व्यक्ति भी गोमेद को पहन सकता है जिसके ग्रह में राहु, पहले, चौथे, पांचवे, नवम और दसवें भाव में हो उसे गोमेद पहनना ( gomed kyon pahne ) चाहिए। गोमेद को बहुत हितकारी माना जाता है लेकिन दोस्तों अगर आप गोमेद को धारण करना चाहते है तो आपको एक बार ज्योतिष से सलाह जरूर लेनी चाहिए ।

इसे भी पढ़े :- जरकन ( zicron american diamond ) क्या है, इसके चमत्कारी फायदे।

गोमेद रत्न पहनने के लाभ ? ( gomed ratna pahnne ke fayde )

गोमेद रत्न ( gomrd dharan karne ki vidhi ) धारण करने से राहु की महादशा से छुटकारा
मिलता है
गोमेद रत्न धारण करने से शत्रु पर विजय मिलती है
• गोमेद रत्न धारण करने से मन के बुरे विचार ख़त्म हो जाते है
गोमेद रत्न धारण करने या पहनने से मन में सकारात्मक विचार पैदा होते है और कार्य में एकाग्रता बढ़ती है व्यक्ति का आत्मविश्वास भी गोमेद रत्न धारण करने से बढ़ता है
• गोमेद रत्न धारण करने से सभी अटके हुए कार्य पूर्ण होने
लगते है और कार्य क्षेत्र में भी सफलता मिलती है
• गोमेद रत्न पहनने से राजनीति, व्यापार, नौकरी, और
आदि चीजों में उन्नति होती है

गोमेद रत्न पहनने की हानियां ? ( gomed stone ke nuksan )

गोमेद रत्न कभी भी टूटा हुआ नही पहनना चाहिए ?
• गोमेद रत्न पहनते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए की वह रत्न टूटा या उसमे दाग धब्बा ना हो नही तो इससे बढ़ी दुर्घटना के होने का डर बना रहता है
• गोमेद रत्न पहनने वाले व्यक्ति को माणिक्‍य, मूंगा और पुखराज रत्‍न नही पहनना चाहिए
• गोमेद में लाल रंग के छीटें नही होने चाहिए नही तो यह जल्द ही आर्थिक नुकसान के होने का संकेत करता है

गोमेद रत्न कैसे धारण करें या पहने ? ( gomed ratna kaise dharan kare )

गोमेद रत्न को शनिवार के दिन चांदी या अष्टधातु में धारण करना चाहिए शाम के समय गोमेद रत्न ( gomed ratna ) का पुजा पाठ करके अपनी बिचवाली अंगुली में धारण करना चाहिए इसे पहनने से पहले ‘ऊं रां राहवे नम:’ का मंत्र 180 बार जप करके गोमेद (Gomed) को जागृत कर लेना चाहिए इस तरह से गोमेद रत्न को धारण कर लेना चाहिए ।

गोमेद रत्न किस दिन पहने ? ( gomed ratna kis din dharan karna chahie )

दोस्तो गोमेद रत्न खरीदने के बाद हमारे मन में यह विचार आता है की आखिर गोमेद रत्न को कब धारण करें तो आइए जानते है की गोमेद रत्न को कब पहनना चाहिए ज्योतिष की मानें तो गोमेद रत्न को शनिवार के दिन शाम को पूजा पाठ करके पहनना चाहिए

गोमेद रत्न किस अंगुली में पहनना चाहिए ? ( gomed ratna kis ungli mein pehna chahiye )

गोमेद रत्न किस अंगुली में पहनना चाहिए इस बात को सोचकर हम सभी लोग कभी न कभी बहुत ज्यादा चिंतित हो जाते है इसी तरह से अगर आपको भी गोमेद रत्न धारण करना है तो आपको यह रत्न बीचवाली अंगुली में धारण करना चाहिए ।

गोमेद रत्न किस धातु में पहनना चाहिए ( gomed ratna kis dhatu me pahne )

दोस्तों गोमेद रत्न को चांदी और अष्टधातु में पहना जा सकता है यह इसके लिए बहुत ही सर्वश्रेष्ठ धातु है इस तरह से अगर आप भी गोमेद रत्न को धारण करना चाहते है तो आपको चांदी या अष्टधातु में पहनना चाहिए ।

गोमेद रत्न की पहचान ? ( gomed ratna ki pehchan )

गोमेद रत्न को कई तरह से पहचाना जा सकता है गोमेद रत्न ( gomed stone ki pehchan ) बिल्ली की आंख की तरह दिखता है इतना ही नहीं ओरिजनल गोमेद चमकदार और बहुत अधिक चिकना होता है और तो और शुद्ध गोमेद को लकड़ी पर घिसा जाए तो इसकी चमक बहुत अधिक बढ़ जाती है वही अगर नकली गोमेद रत्न को घिसा जाए तो इसकी चमक कम हो जाती है इस तरह से गोमेद रत्न को पहचाना जा सकता है गोमेद रत्न की पहचान और भी कई तरह से की जा सकती है आपको सबसे पहले गोमेद रत्न को गौमूत्र में डाल देना चाहिए इससे अगर गौमूत्र का रंग बदल जाए तो समझ जाए की गोमेद रत्न ओरिजनल है और अगर नही बदल जाए तो समझ जाना चाहिए की गोमेद रत्न लोकल है ।
आप अगर चाहें तो गोमेद रत्न को दूध में भी डालकर ✔️ चेक कर सकते है इससे भी आपको इसके बारे में सही जानकारी मिल जाएगी इस तरह से अगर गोमेद असली है तो दूध का रंग बदल जाएगा और अगर नकली होगा तो रंग नहीं बदलेगा

गोमेद रत्न की कीमत ? ( gomed ratna price )

दोस्तो अगर आप चाहें तो गोमेद ( gomed ) रत्न बहुत ही कम कीमत में हमारे यहां से खरीद सकते है आपको गोमेद रत्न का लैब प्रमाणित सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा इतना ही नही यह गोमेद रत्न 💯 प्राकृतिक होगा जिसे पहनने मात्र से ही आपकी किस्मत बदल जाएगी खरीदने के लिए आप 7567233021
इस नंबर पर संपर्क कर सकते है ।

1 thought on “गोमेद रत्न क्या हैै, ( Gomed Ratna Kya Hai )”

  1. मैने सपने में हैंड पंप चलाकर खुद को गंगा नदी में पानी भरते हुए देखा

    ऐसा मैने क्यू देखा इसका क्या मतलब हो सकता है???¿

    Reply

Leave a Comment

Open chat
1
हमसे बात करें -
नमस्कार मित्रों
हम आपकी क्या सहायता कर सकते है ?