सपने में बंदर देखना
दोस्तों सपने सभी व्यक्ति को आते हैं कई लोग अपने सपने में भूत प्रेत और ना जाने क्या-क्या अपने सपने में देखते हैं दिलशाद किस पोस्ट में मैं आपको सपने में बंदर देखने से जुड़े कुछ सपने का मतलब बताने वाला हूं साथ ही सपने में बंदर देखने का मतलब ही बताने वाला हूं दोस्तों इस पोस्ट को शुरू करने से पहले मैं आपको कुछ स्वप्न ज्योतिष शास्त्र से जुड़ी चीजों के बारे में बताना चाहता हूं दोस्तों सपनों का उल्लेख ग्रंथों और पुराणों में भी किया गया है कई बार के सपने में बहुत बड़ा लाभ भी देते हैं और कई बार यह सपने हमें मृत्यु का संकेत भी देते हैं।
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान
कई लोगों को सपने रात में और तो और कई लोगों को सपने दिन में भी दिखाई देते हैं मगर रात में और सुबह दिखाई देने वाले सपने का फल हमें मिलता है लेकिन दोपहर में दिखाई देने वाली सपने का हमें कोई फल नहीं प्राप्त होता सभी सपने में कुछ ना कुछ संकेत देते हैं कई सपने शुभ होते हैं और कई सपने अशुभ भी होते हैं सपने हमारे जीवन का एक हिस्सा है जब हम निद्रा अवस्था में होते हैं तो हम यह भूल जाते हैं।
कि हम कहां हैं उस समय हमारा शरीर एक स्थान से दूसरे स्थान नहीं जा सकता मगर हमारा दिमाग उस समय भी चलता रहता है उस समय हमारा मन हमें अनोखी चीजें दिखाता है जो कि असल में बिल्कुल भी नहीं है हां मगर इसका अर्थ यह नहीं है कि वह आपके आने वाले समय में नहीं होगा सपने हमें हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं की सूचना हमें देते हैं तो आइए जानते हैं कि सपने में बंदर के दिखने का क्या मतलब होता है।
इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे
1. सपने में बंदर देखना?
उत्तर :- स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में बंदर देखना यह सपना एक बहुत ही शुभ फल देने वाला सपना माना गया है बंदर का सपना आपको यह बताता है कि इस समय आप पर हनुमान जी की कृपा है और इस समय आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा दोस्तों सपने में बंदर का दिखाई देना यह भी संकेत करता है कि समय आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है बंदर से जुड़ा सपना आपको यह भी बताता है कि इस समय आपके परिवारिक जीवन में सुख और शांति रहेगी । और इतना ही नहीं सपने में बंदर का दिखाई देना यह भी संकेत करता है कि जल्द ही आपको धन का लाभ भी मिलने वाला है।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?
2. सपनें में बंदर को कुछ भी खाते देखना?
उत्तर :- स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में बंदर को कुछ खाते देखना यह सपना एक शुभ फल देने वाला सपना माना गया है शास्त्रों के अनुसार बंदर का सपना हनुमान जी से जुड़ा सपना है तो अगर आपको सपने में बंदर कुछ खाते हुए दिखाई दे तो समझ जाइए कि इस समय आपके घर में पैसे की कमी नहीं रहेगी यानी कि इस समय आपके घर में आपके व्यापार में वृद्धि होने वाली है शास्त्रों के अनुसार यह भी संकेत है कि बंदर को कुछ खाते हुए देखना आपको जल्द ही किसी प्रकार की कामयाबी का संकेत भी देता है सपने में बंदर को खाते हुए देखना यह सपना सभी तरफ से शुभ फल देने वाला सपना है।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न
3. सपने में बंदर को गुस्सा करते देखना ?
उत्तर :- स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में बंदर को गुस्सा करते हुए देखना यह सपना एक अशुभ फल देने वाला सपना माना गया है और यह सपना आपको यह संकेत करता है कि इस समय आपके घर परिवार में या फिर आपके आस पड़ोस में किसी के साथ लड़ाई झगड़ा हो सकता है और दोस्तों यह सपना इस बात की ओर भी संकेत करता है कि आप तो इस समय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तो अगर आपको ऐसा सपना दिखाई दे कि बंदर गुस्से मै है तो आप सावधान हो जाएं क्योंकि यह सपना आपको किसी भी तरह से अच्छा संकेत नही दे रहा है ।
इसे भी पढ़ें – सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे –
4. सपने में बंदर का झुंड देखना?
उत्तर :- स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में बंदर का झुंड देखना यह सपना एक शुभ फल देने वाला सपना माना गया है और यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि कि आने वाले समय में आपका परिवार आपके साथ होगा आपका परिवार आपकी सभी परेशानियों में आपका साथ देगा और इतना ही नहीं सपने में बंदर का झुंड देखना जो सपना इस बात की ओर संकेत भी करता है कि इस समय आपका कोई रुका हुआ कार्य भी पूरा हो जाएगा तो सपने में बंदर का झुंड देखना यह सपना सभी तरह से अच्छा और शुभ फल देने वाला सपना है।