सपने में शिवलिंग को देखना, sapne me shivling ko dekhna

 

IMG 20201105 WA0001



सपने में शिवलिंग को देखना (sapne me shivling ko dekhna)


सपने में शिवलिंग को देखना,शिवलिंग पर जल चढ़ाना,शिवलिंग पर फूल चढ़ाना,शिवलिंग की पूजा करना,शिवलिंग पर दूध चढ़ाना, शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना, शिवलिंग, shivling image


नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आप को सपने में शिवलिंग देखने की विभिन्न अवस्था के बारे में बताएं जैसे सपने में शिवलिंग देखना, सपने में शिवलिंग पर जल या पानी चढ़ाना, सपने में शिवलिंग की पूजा करना, सपने में शिवलिंग पर फूल चढ़ाना, सपने में शिवलिंग पर चावल चढ़ाना, सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना, सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना, सपने में  काली शिवलिंग देखना, सपने में खंडित शिवलिंग देखना, है सपने में शिवलिंग का अभिषेक करना सपने में शिवलिंग की स्थापना करना, इन सभी शिवलिंग से जुड़े सपनों के बारे में इस पोस्ट में आपको बताऊंगा शिवलिंग से जुड़े सभी सपनों का जो भी मतलब होता है वह मतलब स्पष्ट रूप से इसमें प्रश्न उत्तर के रूप में आपको बताऊंगा जानने के लिए आप से निवेदन है कि आप पूरा पोस्ट जरूर पढ़ें ताकि अपने सभी प्रश्नों के उत्तर के साथ साथ में शिवलिंग देखने की पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो सके।




शिवलिंग का परिचय (introduction of shivling)


भगवान शिव शंकर की पूजा पूरे भारतवर्ष में की जाती है और उनकी पूजा शिवलिंग के रूप में भी की जाती है जिसका आकार गोल और लंबा होता है शिवलिंग की पूजा जल चढ़ाकर बेलपत्र चढ़ाकर दूध चढ़ाकर चावल फल फूल चढ़ाकर दीप जलाकर की जाती है इसलिए मान्यता है कि भगवान शंकर प्रसन्न होकर अपने भक्तों को दर्शन देकर उनका कल्याण करते हैं पूरे भारतवर्ष में 12 प्रकार के लिंग है जैसे ज्योतिर्लिंग नीलकंठेश्वर महादेव नागेश्वर महादेव ऐसे ऐसे 12 प्रकार के लिंग की पूजा अनेकों रूप में भारत में भगवान शिव को समर्पित कर की जाती है आप पोस्ट के ऊपर में शिवलिंग की फोटो को देखकर जान सकते हो शिवलिंग की पूजा लगभग लगभग पूरे विश्व में की जाती है शिव जी और शिव की महिमा का गुणगान करना तो मेरे बस की बात नहीं है लेकिन मैं बहुत अल्प शब्दों में भगवान शिव और उनके शिवलिंग की महिमा को आपके सामने बता रहा हूं भगवान शिव के बहुत सारे भक्तों की कथाएं पुराणों में और धार्मिक पुस्तकों में मिल जाएगी।

IMG 20201119 WA0001



शिवलिंग और स्वप्न ज्योतिष शास्त्र (astrology dream and shivling)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र सपने में शिवलिंग देखने को बहुत ही अच्छा और शुभ फल बताया है स्वप्न ज्योतिष का मानना है अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में शिवलिंग को देखता है तो आने वाले समय में उसकी सभी प्रकार की समस्याओं का अंत होगा और उसे धन-धान्य सुख शांति उसके जीवन में बढ़ेगी इसके सिवा अगर कोई विद्या सिद्ध कर रहे है तो उसे जल्द ही उसकी विद्या सिद्ध हो जाएगी आप के सभी प्रकार के शत्रु नष्ट होंगे इसके सिवा समाज में मान सम्मान में वृद्धि और प्रसिद्धि प्राप्त होगी सपने में शिवलिंग को देखना यह बताता है कि आपने स्वयं भगवान शंकर का ही दर्शन किया है भगवान शंकर के दूसरे रूप में शिवलिंग को पूजा जाता है शिवलिंग में तीनों देव को माना जाता है सिबलिंग में तीनों देवता समाए हैं उपर शिवजी मध्य में ब्रह्मा और नीचे सबसे भगवान विष्णु का स्थान माना गया है इसीलिए शिवलिंग का दर्शन सभी प्रकार के फलों को देने वाला है सभी कष्टों को दूर करने वाला है और सभी प्रकार की रिद्धि सिद्धि तांत्रिक शक्ति प्रदान करने वाला है।

सपने में शिवलिंग देखना (sapne me shivling dekhna)


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में शिवलिंग देखने का मतलब भगवान शंकर की कृपा आप पर बनी है आने वाले समय में आपको भगवान शंकर के प्रति पूजा पाठ बढ़ा देना चाहिए ताकि भगवान शंकर प्रसन्न होकर आपकी सारी मनोकामना पूर्ण कर दें और इसी जन्म में आपके लिए मोक्ष का द्वार खोल दें शिवलिंग देखने का मतलब आपकी जो भी मनोकामना है वह बहुत जल्द पूर्ण होगी आपके सभी प्रकार के दुख दर्द दूर होंगे अगर आप कोई तंत्रिक सिद्धि कर रहे हो तो वह बहुत जल्द शिध होगी।

इसे भी पढ़ें :- सपने में गणेश जी को देखना देेता  है बड़ा ही शुभ संकेत।

सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना (sapne me shivling par jal chadhana)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में खुद को जल चढ़ाते हुए देखता है यह भी एक बहुत शुभ सपना है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपको भगवान शंकर की भक्ति प्राप्त होगी इसके सिवा अगर आप कोई मन्नत मांगे हैं तो भी ऐसे सपने दिखाई दे सकते हैं आप मन्नत अपनी पूरी कर दे।

सपने में शिवलिंग पर फूल चढ़ाना (sapne me shivling par phool chadhana)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में शिवलिंग पर फूल चढ़ाते हुए देखता है यह भी एक बहुत शुभ सपना है या सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपको भगवान शंकर जी की भक्ति में रुचि बढ़ेगी और आपके जीवन में जो भी आपने सोचा है वह कार्य आपका पूर्ण होगा इसके सिवा या सपना या भी बताता है अगर आप कोई भगवान शंकर से कोई मन्नत मांगे हैं तो वह पूरी कर दे मन्नत पूरी ना होने के कारण भी ऐसा सपना दिखाई देता है।

IMG 20201119 WA0003





सपने में शिवलिंग की पूजा करना (sapne me shivling ki pooja karna)


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में शिवलिंग की पूजा करना एक बेहद शुभ सपना है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि भगवान शंकर आप प्रसन्न हो और वह आपसे अधिक भक्ति करने की ओर इशारा कर रहे है ऐसा केवल तभी होता है जब भक्त भगवान के बहुत करीब भक्ति कर कर पहुंच जाता है तब भगवान अपना दर्शन शिवलिंग के रूप में या स्वयं साक्षात दर्शन देते हैं यह सपना हर मनोकामना को पूर्ण करने वाला है सभी प्रकार के दुख दर्द को दूर करने वाला है बड़ी सी बड़ी तांत्रिक शक्तियों का नाश करने वाला है और इसके सिवा किसी भी प्रकार की विद्या अगर आप सिद्ध कर रहे हैं तो वह सिद्ध हो जाने की ओर इशारा करता है।

सपने में शिवलिंग का अभिषेक करना ( sapne me shivling ka abhishek karna )


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में शिवलिंग की स्थापना करते हुए दिखाई देता है इसका मतलब यह होगा कि उस व्यक्ति के पिछले जन्म में वह शिव भक्त था इस जन्म में उसे भगवान शिव भक्ति की ओर मोड़ना चाहते हैं और जो भी आपके जीवन में परेशानी चल रही है उसे दूर करना चाहते हैं यह पिछले जन्मों के पुण्य और भक्ति के कारण इस जन्म शिव जी अपने भक्तों को ऐसा दिखाते हैं।

इसे भी पढ़ें:- सपने में काली जी को देखने का क्या मतलब होता है जाने ।


सपने में शिवलिंग की स्थापना करना (sapne me shivling ki sthapna karna)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में शिवलिंग की स्थापना करते हुए देखता है तो यह भी एक शुभ सपना है या सपना इस बात की ओर इशारा करता है भगवान शंकर आप पर प्रसन्न हैं और आपसे अपनी भक्ति करवाना चाहते हैं यह पिछले जन्मों के पुण्य के कारण ऐसा इस जन्म में दिखाई देता है ऐसा सपना आने पर देखने वाले व्यक्ति को चाहिए कि वह अपनी शिव जी की भक्ति बढ़ा दे और उनके पूजा पाठ में  अधिक मन लगाएं ताकि सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाए सभी प्रकार की परेशानी दूर हो जाए जीवन में हर प्रकार की सुख समृद्धि आने लगे और इसी जन्म में भगवान शिव शंकर मोक्ष का द्वार खोल दें।

IMG 20201119 WA0000



सपने में शिवलिंग पर चावल चढ़ाना (sapne me shivling par chawal chadhana)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में शिवलिंग पर चावल चढ़ाता है तो इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपके घर में धन की वृद्धि होगी नौकरी धंधे रोटी रोजगार व्यापार में उन्नति होगी और जो भी आपकी मनोकामना है वह बहुत जल्द पूर्ण होगी इसके सिवा ऐसा भी हो सकता है आपने कोई मन्नत भगवान शंकर से मांगी है वह पूर्ण हो गई है लेकिन आप उस मन्नत को अभी पूरी नहीं की हो तो आप उस मन्नत को पूरी कर दे या सपना दिखाई देना बंद हो जाएगा।

Parliament Hill

सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना (sapne me shivling par dudh chadhana)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए देखता है तो यह एक बेहद शुभ सपना यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपके पास अगर कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है परेशानी चल रही है तो बहुत जल्द दूर होगी और आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा।

सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना (sapne me shivling par belpatra chadhana)


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हुए देखता है तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में भगवान शंकर की भक्ति बढ़ेगी ऐसा सपना पूर्व जन्म के पुण्य के कारण ही दिखाई देता है यह सपना आने का मतलब है कि भगवान शंकर की भक्ति आप को बढ़ा देनी चाहिए ताकि इस जन्म में सभी प्रकार की सुख सुविधा आपको प्राप्त हो जाए और मोक्ष का द्वार खुल जाए।

IMG 20201105 WA0001



सपने में काली शिवलिंग देखना (sapne me Kali shivling dekhna)


शक्ति ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में काली शिवलिंग देखता है तो इसका मतलब यह होगा उसके सभी शत्रुओं का संघार होगा और उसके जीवन में खुशियां आएगी और भगवान शंकर के प्रति भक्ति भाव बढ़ेगा।

सपने में सफेद शिवलिंग देखना (sapne me safed shivling dekhna)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में सफेद शिवलिंग देखता है यदि एक बेहद फुर्सत ना है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि उसके जीवन में सभी प्रकार की परेशानी दूर होगी एक नया ऊर्जा का संचार होगा नौकरी धंधा व्यापार में उन्नति होगी और शिव जी की भक्ति में रुचि बढ़ेगी।

सपने में खंडित या टूटी हुई शिवलिंग देखना (sapne me khandit ya tuti hui shivling dekhna)


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में खंडित या टूटी हुई शिवलिंग को देखता है तो यह एक बुरा सपना है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में हैं आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं सावधान रहें और महामृत्युंजय का जाप करें गुरु मंत्र का जाप करें अपने मित्रों को बताएं सपने के बारे में ताकि इसका प्रभाव नष्ट हो जाए।

नमस्कार दोस्तों आप सभी मित्रों से निवेदन है कि अगर आपने शिवलिंग से जुड़ी मेरे पोस्ट के अलावा किसी और प्रकार का सपना देखा है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं हम आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

हमारी पोस्ट पर आने के लिए आप सभी मित्रों का बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Open chat
1
हमसे बात करें -
नमस्कार मित्रों
हम आपकी क्या सहायता कर सकते है ?