सपने में दुर्गा माता को देखना (sapne me durga mata ko dekhna)
नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको सपने में दुर्गा माता को देखने की विभिन्न अवस्था के बारे में बताएंगे जैसे सपने में दुर्गा माता को देखना, सपने में दुर्गा माता का मंदिर देखना, सपने में दुर्गा माता की पूजा करना, सपने में दुर्गा माता की आरती करना, सपने में दुर्गा चालीसा पढ़ना, सपने में माता की मूर्ति देखना, सपने में दुर्गा माता की मूर्ति देखना, सपने में शेर देखना, सपने में दुर्गा माता का फोटो देखना, इन सभी सपनों के बारे में इस पोस्ट में आपको हम प्रश्न उत्तर के रूप में एक-एक करके नीचे बताएंगे इससे पहले मैं दुर्गा जी के बारे में और सपने ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है इसके बारे में आपको थोड़ी जानकारी इस पोस्ट में देंगे आप सभी मित्रों से निवेदन है कृपया पोस्ट को आप पूरी पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके आप पोस्ट को पूरा नहीं पढ़ोगे तो पूरी जानकारी से वंचित रह जाओगे इसलिए पूरा पोस्ट अवश्य पढ़ें।
दुर्गा माता (durga mata)
हिंदू सनातन धर्म में माता दुर्गा को शक्ति रूप में पूजा जाता है इन्हें पूरे भारतवर्ष में कई नामों से जाना जाता है जैसे आदिशक्ति दुर्गा काली अष्टभुजी अंबा जगदंबा जगत जननी और भी बहुत सारे नामों से माता रानी को जाना जाता है इनकी महिमा का मैं गुणगान करने योग्य अपने आप को नहीं समझता हूं इनका भक्त सभी प्रकार के सुख को प्राप्त कर सभी प्रकार के कष्टों को अनायास पारकर और सभी साधनों में सिद्धि प्राप्त कर सकने में समर्थ होते हैं माता रानी अपने भक्तों पर हरछठ कृपा बरसाती रहती है जैसे मां अपने बच्चों की सेवा कर लालन पालन करती है उसी प्रकार माता रानी जगत जननी मां दुर्गा अपने भक्तों पर सदा ही अपना प्यार लुटती रहती हैं और उनकी हर प्रकार की रक्षा करती रहती है हिंदू सनातन धर्म में माता से जुड़ी बहुत सारी कहानी आपको मिल जाएगी माता रानी पर बहुत सारी पुस्तक ग्रंथ और पुराणों में कहानी आपको मिल जाएगी इनकी महिमा बड़ी अपरंपार है इनके पास जाने वाला भक्त तीनों लोकों में ऐसा कुछ नहीं है जो प्राप्त नहीं कर सकता यहां तक की अकाल मृत्यु भी इनकेके भक्तों का कुछ नहीं बिगाड़ सकती यह सदा अपनी भक्तों का अपने बच्चों के समान रक्षा करती है।
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र में माता दुर्गा का स्थान (swapan jyotish shastra me mata Durga ka sthan)
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में माता दुर्गा को देखता है तो माता के स्वरूप को देखता है उसी स्वरूप ता लाभ उसके जीवन में प्राप्त होने लगता है माता दुर्गा के दर्शन सिर्फ उनके भक्तों को ही प्राप्त होता है इसके सिवा और किसी के जीवन में माता के दर्शन देने का जल्दी कोई घटना नहीं सुनाई देती या तो जिसके भाग्य में माता के दर्शन लिखे हो तो उसे ही प्राप्त हो सकते हैं या यह भी हो सकता है कि पूर्व जन्म में माता के भक्त होने के कारण इस जन्म में माता उसे अपना दर्शन देकर अपनी भक्ति की ओर बढ़ाना चाहती हूं अन्यथा इनका दर्शन जल्दी किसी को नहीं मिलता माता रानी के दर्शन साक्षात अष्टभुजी के रूप में या काली लक्ष्मी सरस्वती नव दुर्गे या भारतवर्ष जाने वाली बहुत से माताओं ने से किसी एक रूप का दर्शन हो सकता है इसके सिवा किसी वृद्धा के रूप में या किसी सुंदर स्त्री के रूप में या माता के रूप में भी माता का स्वप्न में दर्शन हो सकता या तो भक्तों को सपने के माध्यम से ही पता चल जाता है कि उसके माता के दर्शन हुए हैं की किसी और के जो व्यक्ति अपने सपने में माता दुर्गा को देखता है उसके सभी प्रकार के दुख दर्द दूर हो जाते हैं अकाल मृत्यु का भय नष्ट हो जाता है धन धन में वृद्धि होने लगता है परिवार में सुख शांति बढ़ने लगती है जीवन में चारों तरफ खुशियां मिलती है नौकरी धंधे रोटी रोजगार में उन्नति होने लगती है ऐसा कुछ नहीं जो माता अपने भक्तों को नहीं दे सकती इसलिए यहां मैं यही कहूंगा की माता दुर्गा के दर्शन का फल सभी प्रकार के सुख सुविधा को प्रदान करने वाला है।
सपने में माता दुर्गा को देखने की विभिन्न अवस्थाओं के बारे में हमें नीचे एक एक कर के प्रश्न उत्तर के रूप में आपको बताने जा रहा हूं अगर आप इन प्रश्नों से अलग है किसी और तरीके से माता रानी के स्वप्न में दर्शन किए हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं हम आपके प्रश्नों का उत्तर अवश्य देंगे तो आते हैं प्रश्न उत्तर के रूप में माता रानी के स्वप्न में दर्शन पाने का क्या फल होता है जाने।
सपने में दुर्गा माता को देखना (sapne me mata durga ko dekhna)
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में दुर्गा माता को देखता है इसका मतलब यह होगा कि आने वाले समय में उसके घर में या उसके ऊपर जो भी परेशानी चल रही है वह दूर हो जाएगी उसके सारे शत्रु नष्ट हो जाएंगे और माता रानी की भक्ति बढ़ने लगेगी घर में सुख शांति बढ़ने लगेगी अगर अप कोई साधना कर रहे तो साधना में आपको सिद्धि प्राप्त होगी।
सपने में दुर्गा माता का मंदिर देखना (sapne me durga mata ka mandir dekhna)
अगर कोई व्यक्ति सपने में दुर्गा माता का मंदिर देखता है तो इसका मतलब यह होगा कि आने वाले समय में उस व्यक्ति के जीवन में माता रानी की भक्ति प्राप्त होगी और सुख शांति बढ़ेगी शत्रु नष्ट होंगे नौकरी धंधे रोटी रोजगार में वृद्धि होगी।
सपने में दुर्गा माता का मूर्ति देखना (sapne me durga mata ka murti dekhna)
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में दुर्गा माता का मूर्ति देखता है तो इसका मतलब यह होगा कि माता रानी उस पर प्रसन्न है और इसीलिए वह मैं अपना दर्शन मूर्ति रूप में दे रही है इसलिए देखने वाले व्यक्ति को चाहिए कि वह माता रानी की भक्ति को बढ़ा दे उनकी पूजा पाठ को बढ़ा दे ताकि सभी प्रकार के सुख सुविधा प्राप्त करते हुए इसी जन्म में मुक्ति का द्वार माता रानी खोल दें जो माता रानी के दर्शन से फल प्राप्त होता है वही माता रानी की मूर्ति के दर्शन से भी प्राप्त होता है माता रानी प्रसन्न होकर ही अपने भक्तों को मूर्ति का दर्शन प्रदान करते हैं।
सपने में दुर्गा माता का फोटो देखना (sapne me durga mata ka photo dekhna)
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में दुर्गा माता का फोटो देखता है इसका मतलब क्या होगा कि आने वाले समय में उसके जीवन में माता रानी की भक्ति बढ़ेगी सुख शांति जीवन में बढ़ेगा जो भी साधना सिद्धि कर रहा है उसमें सिद्धि प्राप्त होगी नौकरी धंधे रोटी रोजगार में उन्नति होगी।
सपने में दुर्गा चालीसा पढ़ना (sapne me durga chalisa padhna)
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में दुर्गा चालीसा पढ़ते हुए देखता है तो यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपके सभी शत्रु का नाश होगा सभी प्रकार के कष्ट दूर होंगे और माता रानी की भक्ति प्राप्त होगी।
सपने में दुर्गा माता की आरती करना (sapne me durga mata ki aarti karna)
अगर कोई व्यक्ति सपने में माता रानी की आरती करते हुए देखता है तो यही एक शुभ सपना है यह सपना भी इस बात की ओर इशारा करता है कि बहुत जल्द ही माता रानी उसे दर्शन देने वाली है और उसके जीवन से हर प्रकार की परेशानी को दूर करने वाली है।
सपने में दुर्गा माता की पूजा करना (sapne me durga mata ki puja karna)
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में दुर्गा माता की पूजा करते हुए देखता है तोयह एक शुभ सपना है यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में माता रानी की कृपा प्राप्त होगी और जो भी उन्होंने अपने जीवन में सोचा है वह उनकी कामना बहुत जल्द पूर्ण होगी जो भी मनोकामना होगी वह बहुत जल्द पूर्ण होगी इसके सिवा जीवन में सुख शांति और ज्ञान में वृद्धि होगी।
सपने में शेर देखना (sapne me sher dekhna)
अगर कोई व्यक्ति सपने में माता रानी का शेर या ऐसे ही शेर को देखता है तो इसका मतलब यह होगा कि वह अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करेगा और उसके जीवन में जो कष्ट है वह दूर होंगे।
सपने में दुर्गा माता की टूटी मूर्ति देखना (sapne me durga mata ki tuti murti dekhna)
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में दुर्गा माता की टूटी हुई मूर्ति को देखता है या बुरा सपना है यह सपना परेशानी बढ़ने की ओर इशारा करता है धन हानि शारीरिक कष्ट या किसी और प्रकार की परेशानी आपको बढ़ सकती है इसलिए सावधान रहें माता रानी से प्रार्थना करें कि वह सारा कष्ट दूर करें उनकी रक्षा करें।
नमस्कार दोस्तों हमने इस पोस्ट में लगभग दुर्गा माता से जुड़े सभी सपने के बारे में आपको प्रश्न उत्तर के रूप में बता दिया है मगर इसके सिवा अगर आप कोई माता रानी से जुड़े अलग सपना देखते हैं तो आप कमेंट के माध्यम से हमें अवश्य बताएं हम आपके प्रश्नों का उत्तर अवश्य देंगे।
हमारे पोस्ट पर आने के लिए आप सभी मित्रों का बहुत-बहुत धन्यवाद।
Sapne mein durga maa ki Murtha sher par savaar hi dekhna
Sapne mein ” jai maa ambe jai Jagdambe” bolte rehne ka matlab?
Durga ma ka ucha visal mandir ke side se card kar upar ja na sath me chhote bache dekhana