Neelam ke fayde in hindi – नीलम के चमत्कारी फायदे और जानिए नीलम रत्न किसे धारण करना चाहिए ?
नमस्कार मित्रों, इस लेख में आपका स्वागत है आज हम जानने वाले हैं कि नीलम धारण कैसे करें और नीलम किसे धारण करना चाहिए ।
सभी ग्रहों के अपने रत्न होते हैं जो उस ग्रह के नकारात्मक प्रभावों से बचाने में सहायक होते हैं, शनि ग्रह का रत्न नीलम है जो शनि के दुष्प्रभावों से बचाता है जिसे अंग्रेजी में “ब्लू स्फायर” के नाम से भी जाना जाता है।
शनि के लिए ज्योतिषों के द्वारा नीलम रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है, लेकिन नीलम धारण करने से पूर्व यह जान लेना चाहिए की नीलम किसे धारण करना चाहिए क्योंकि बिना ज्ञान के नीलम धारण करने से इसके अशुभ प्रभाव देखने को मिल सकते है। नीलम धारण करने से पूर्व कुंडली में यह योग आवश्यक है –
इसे भी पढ़ें :- बच्चे को नजर से बचाने के 15 जबरदस्त उपाय ?
इसे भी पढ़ें :- सांप की केंचुली क्या है, इसके फायदे, लाभकारी टोटके और कहां से खरीदें ?
नीलम किसे धारण करना चाहिए – neelam pahanne ki vidhi
1. वृष, तुला, वृश्चिक और मेष राशि वाले लोगों को नीलम जरूर धारण करना चाहिए इसे धारण करने से उनके भाग्य खुलेंगे और जीवन में सकारात्मकता आयेगी।
2. जिनकी कुंडली में शनि प्रधान हो और मुख्य स्थान पर विराजमान हो तो ऐसे लोगों को नीलम धारण करना उत्तम माना गया है।
3. चौथे, पांचवे, दसवें और ग्यारवें भाव में शनि उपस्थित हो तो नीलम धारण करना चाहिए।
4. शनि मेष राशि में स्थित हो तो नीलम धारण करना चाहिए।
5. कुंडली में शनि नीच का हो, वक्री, अस्तगत या दुर्बल हो तो ऐसी स्तिथि में भी नीलम धारण करने से अधिक लाभ प्राप्त होता है।
6. हिंसक कार्य करने वाले व्यक्तियों को नीलम अवस्य धारण करना चाहिए ।
7. जिन लोगों के जीवन में शनि की दशा या ढैया चल रही है उन्हे इसे धारण करना अतिआवश्यक है इसे धारण करने से उन्हें अत्यंत लाभ प्राप्त होगा।
8. शनि अष्टमेश या षष्ठेश के साथ हो तो इसे धारण करना अच्छा होता है इसके अलावा शनि छट्ठे या आंठवे में भाव में हो तो भी इसे धारण कर सकते है।
9. मकर और कुंभ राशि के व्यक्ति भी नीलम धारण कर सकते है।
इसे भी पढ़ें :- बच्चे को नजर से बचाने के 15 जबरदस्त उपाय ?
इसे भी पढ़ें :- सांप की केंचुली क्या है, इसके फायदे, लाभकारी टोटके और कहां से खरीदें ?
नीलम किसे नहीं पहनना चाहिए – neelam dharan karne ki vidhi
1. लाल किताब की माने तो शनि लग्न के पंचम या ग्यारहवें स्थान पर हो तो नीलम नहीं धारण करना चाहिए ।
2. शनि अच्छे भावों का स्वामी हो और निर्बल स्तिथि में हो तो ऐसे समय किसी जानकार ज्योतिष की सलाह अनुसार नीलम धारण करना चाहिए।
3. शनि का मंगल, सूर्य और चंद्र से दृष्टि संबंध होने पर नीलम को धारण नहीं करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें :- टोना टोटका क्या होता है, टोना टोटका हटाने का उपाय ?
इसे भी पड़ें :- सियार सिंगी क्या है इसके चमत्कारी टोटके और कहां मिलता है ?
नीलम धारण करने के अत्यंत शक्तिशाली फायदे – neelam ke fayde in hindi
नीलम से व्यापार वृद्धि होती है और भाग्य में वृद्धि होती है, धन आने के अनेकों मार्ग उत्पन्न होंगे, कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी जिससे मान प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी, धैर्य बढ़ेगा, बौद्धिकता, तार्किकता एंव संस्कारों में वृद्धि होती है, स्त्री या पुरुष जो डिप्रेशन में हैं उन्हें नीलम रत्न अवश्य धारण करना चाहिए।
क्योंकि इसे धारण करने से वह तनाव से मुक्त हो जाएंगे और सकारात्मक जीवन प्राप्त करेंगे, मित्रों अगर आप दांत रोग, लकवा, हड्डियों में दर्द और दमा रोग जैसी बीमारी से परेशान हैं तो आपको इसे अवश्य धारण करना चाहिए यह इन बीमारियों को दूर करने में सक्षम है,
अगर आपको कमर दर्द, सिर दर्द व कैंसर आदि जैसे रोग हैं तो इसे धारण करने से लाभ प्राप्त होगा, अगर आपको रात को भय लगता है घबराहट बनी रहती है तो ऐसी परिस्थिति में नीलम को अवश्य धारण करना चाहिए इससे भय दूर होता है। इस प्रकार मित्रों इसे धारण करने के अनेकों फायदे हैं।
इसे भी पढ़ें :- काला जादू क्या है और काला जादू कैसे सीखें ?
इसे भी पढ़ें :- टोना टोटका क्या होता है, टोना टोटका हटाने का उपाय ?
प्राकृतिक सर्टिफिकेट के साथ नीलम रत्न कहां से खरीदें – neelam kaha se kharide
मित्रों यदि आप हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से प्राकृतिक सर्टिफिकेट के साथ अभिमंत्रित नीलम खरीदना चाहते हैं जो आपको मात्र 300₹ कैरेट मिल जाएगा । मंगाने हेतु संपर्क सूत्र – (Call and WhatsApp – 7567233021)
मित्रों यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और इस लेख को अपने मित्रों में अवश्य शेयर करें जिससे वे भी इस रोचक जानकारी का लाभ प्राप्त कर सकें।
अगर आपके घर में पारिवारिक समस्याएं है पति पत्नी में मतभेद है घर में लड़ाई झगड़ा होता है परिवार में लड़ाई झगड़ा होता है किसी मित्र से दुश्मनी है, मुकदमा चल रहा है ऐसी ही अनेकों समस्याओं से पूर्ण छुटकारा पाकर अपने जीवन को सकारात्मक व आनंदपूर्ण बनाने के लिए हमारे परम पूज्य गुरुजी से अवश्य बात करें।Contact no :- (+917567233021)
इसे भी पढ़ें :- स्याही के कांटे से अपने शत्रु को बर्बाद कैसे करें ? महाशक्तिशाली टोटका ।
इसे भी पढ़ें :- नेत्र सम्मोहन क्या है और इसके महाशक्तिशाली फायदे ?
ऐसी ही अनेकों रोचक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट :- www.jyotisite.com पर अवश्य जाएं ।